विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

चलती ट्रेन के टॉयलेट में जन्मी बच्ची पाइप से ट्रैक पर पहुंची, बच गई जान

चलती ट्रेन के टॉयलेट में जन्मी बच्ची पाइप से ट्रैक पर पहुंची, बच गई जान
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बरेली: उत्तर प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिस पर एकाएक भरोसा करना मुश्किल लगता है। यहां चलती ट्रेन में एक नवजात को जन्म देने का मामला सामने आया है, लेकिन चौंका देने वाली बात यह है कि जन्म के बाद ही बच्ची चलती ट्रेन से ट्रैक पर गिर गई थी। हालांकि उसकी जान बच गई।

नेपाल की रहनी वाली है पुष्पा
सोमवार को भोजीपुरा रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन के टॉयलेट में एक गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया। नेपाल में कंचनपुर की रहने वाली पुष्पा तनकपुर-बरेली पैसेंजर से यात्रा कर रही थी। तभी पुष्पा को प्रसव पीड़ा हुई। वह बाथरूम गई, जहां प्रसव हो गया।

महिला कुछ समझ पाती इससे पहले नवजात ट्रैक पर गिर गया। इसके बाद ट्रेन को रोका गया, फिर दिखा कि पटरियों के बीच बच्ची सही-सलामत थी। बाद में मां और बच्ची दोनों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, मां-बेटी दोनों अब ठीक हैं। बच्ची को मामूली चोट आई है, लेकिन वह स्वस्थ्य है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, ट्रेन, बच्ची का जन्म, बच गई जान, Uttar Pradesh, Train, Baby Born, Lives Saved
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com