विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2021

बाबुल सुप्रियो ने BJP ऑफिस में ही शख्स को कथित रूप से जड़ा थप्पड़, पैदा हुआ विवाद

बाबुल सुप्रियो ने बाद में दावा किया कि उन्होंने 'थप्पड़ नहीं मारा था, बल्कि सिर्फ थप्पड़ मारने का इशारा किया था...'

बाबुल सुप्रियो ने BJP ऑफिस में ही शख्स को कथित रूप से जड़ा थप्पड़, पैदा हुआ विवाद
वायरल हुए एक वीडियो में गायक से BJP नेता बने बाबुल सुप्रियो एक शख्स को तथाकथित रूप से थप्पड़ मारते दिख रहे हैं... (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की टालीगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से जुड़ा एक विवाद पैदा हो गया, जब उन्होंने कोलकाता में पार्टी ऑफिस के भीतर एक शख्स को कथित रूप से थप्पड़ मार दिया.

सोमवार को वायरल हुए वीडियो में गायक से BJP नेता बने बाबुल इस शख्स को तथाकथित रूप से थप्पड़ मारते दिख रहे हैं, जिसने बार-बार बाबुल सुप्रियो से कहा कि उन्हें टीवी कैमरा के सामने पोज़ और बाइट देने की जगह ज़मीनी प्रचार को लेकर गंभीर हो जाना चाहिए.

बाबुल सुप्रियो ने बाद में दावा किया कि उन्होंने 'थप्पड़ नहीं मारा था, बल्कि सिर्फ थप्पड़ मारने का इशारा किया था...'

यह कथित घटना टालीगंज के रानीकुठी स्थित BJP ऑफिस में हुई, जहां केंद्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री ने रविवार को दोलजात्रा उत्सव पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की थी.

BJP सूत्रों ने बताया, जब इस शख्स ने बाबुल सुप्रियो को गंभीर चुनाव प्रचार का सुझाव दिया, बाबुल ने शुरू में उन्हें चुप रहने के लिए कहा, लेकिन वह बार-बार इस तरह की टिप्पणी करता रहा.

फिर एक वक्त मंत्री उस शख्स को एक थप्पड़ मारते दिखाई दिए.

बाबुल सुप्रियो ने पत्रकारों से बातचीत में बताया, "लोग एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आ रहे हैं, सो, कुछ विभीषण हो सकते हैं, कुछ मीर जाफर भी हो सकते हैं... कुछ लोग शर्तिया दिक्कतें पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं... मैंने उसके उकसावों के बावजूद संयम बनाए रखा..."

बहरहाल, उन्होंने यह नहीं कहा कि क्या वह उस युवक को तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से भेजा गया कोई शख्स या विभीषण या मीर जाफर मानते हैं या नहीं. युवक की पहचान के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि उनकी पार्टी जानना चाहेगी कि बाबुल सुप्रियो ने जिस शख्स को थप्पड़ मारा, वह तृणमूल कांग्रेस का भेजा कोई बाहरी शख्स था, या कोई विभीषण (BJP का ही कोई पार्टी सदस्य).

उन्होंने कहा, "जो लोग अन्य पार्टियों से आने वाले लोगों का खुले हाथों से स्वागत कर रहे हैं, उन्हें ऐसी बात नहीं करनी चाहिए..."

BJP प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, "हो सकता है, गुस्से में बाबुल ने शख्स को छुआ हो, लेकिन उनकी मंशा मारने की या शारीरिक नुकसान पहुंचाने की नहीं थी..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: