विज्ञापन

'मुझे लगा मेरे पैर पर पटाखा...' बाबा सिद्दीक़ी पर हुए हमले में इस शख़्स को भी लगी थी गोली, बताई आपबीती

मुंबई पुलिस अधिकारी ने कहा कि केवल एक कॉन्स्टेबल उस वक्त बाबा सिद्दीकी के साथ था जब तीन शूटरों ने उनपर हमला किया. वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा. 

'मुझे लगा मेरे पैर पर पटाखा...' बाबा सिद्दीक़ी पर हुए हमले में इस शख़्स को भी लगी थी गोली, बताई आपबीती
मुंबई:

बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को मुंबई में गोली मारी गई थी और इसी दौरान राज कनौजिया नाम के एक शख्स के भी पैर में गोली लगी थी और इस वजह से अब वह दो महीनों तक बेड रेस्ट पर है. राज कनौजिया ने कहा कि गोली लगने की वजह से वह फरवरी में होने वाली अपनी बहन की शादी में काम नहीं करवा पाएगा. 

बता दें कि बाबा सिद्दीकी पर छह राउंड गोली चलाई गई थी, जिसमें से दो महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री के सीने में लगी. यह घटना शनिवार की रात को 9.15 से 9.30 के बीच उनके एमएलए बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित ऑफिस के बाहर हुई थी. इसी दौरान एक गोली 22 वर्षीय युवक के भी लग गई थी. 

राज कनौजिया ने बताई आपबीती

अस्पताल के बिस्तर से सफेद कुर्ता पहने कनौजिया ने अफसोस जताते हुए कहा, “मदद क्या सर अब तो पैर में गोली लग गई है. फरवरी में शादी है बहन की. दो महीने कुछ नहीं कर पाएंगे हम.” कनौजिया ने अपने आंसु रोकते हुए कहा, “उस वक्त वहां का वातावरण ऐसा था कि हर ओर पटाखों की आवाज आ रही थी. मुझे लगा कि मेरे पैर में पटाखा लगा है. जब मैंने देखा तो मुझे खून दिखा. जल्द ही चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. लोग चिल्लाने लगे की गोली चली है, गोली चली है. एक पैर के सहारे चलते हुए मैं पास के मंदिर पहुंचा. कुछ लोग मुझे अंदर ले गए और फिर मुझे अस्पताल ले गए”.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर है हत्या का संदेह

मुंबई पुलिस को संदेह है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर की गई, जो गुजरात जेल में बंद है. शूटर गुरमेल बलजीत सिंह और धर्मराज राजेश कश्यप को अपराध की रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, तीसरा शूटर शिव कुमार भागने में सफल रहा. 

तीन शूटरों ने चलाई थीं गोलियां

तीन में से दो शूटर - कुमार और कश्यप - उत्तर प्रदेश के बहराइच के छोटे से गांव से हैं. दोनों गरीब परिवार से हैं और होली के बाद काम के सिलसिले में पुणे आ गए थे. जब एनडीटीवी दोनों के परिवार के पास पहुंची तो उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि दोनों कब और किस वजह से मुंबई गए थे. वहीं तीसरा शूटर हरियाणा का रहने वाला है. 

प्रवीण लोंकर ने दी थी दो आरोपियों को शरण

मामले के तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को मुंबई की एक अदालत में सोमवार को पेश किया गया, जहां से उसे 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. उस पर बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले तीन कथित शूटरों में से दो को शामिल करने का आरोप है. सिद्दीकी फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली ज़िम्मेदारी

पुलिस के मुताबिक शुभम लोंकर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. उसके भाई प्रवीण ने दोनो गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुणे में रहने की जगह दी थी. मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं जो इस हाई प्रोफाइल हत्या से जुड़े व्यक्तियों की तलाश में महाराष्ट्र के बाहर जांच कर रही है. 

घटना के वक़्त सिद्दीक़ी के साथ था एक कॉन्स्टेबल

मुंबई पुलिस अधिकारी ने कहा कि केवल एक कॉन्स्टेबल उस वक्त बाबा सिद्दीकी के साथ था जब तीन शूटरों ने उनपर हमला किया. वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com