हिसार में बाबा रामपाल के आश्रम के बाहर खड़े समर्थक
नई दिल्ली:
केन्द्र ने स्वयंभू बाबा संत रामपाल के हिसार स्थित आश्रम के आस-पास पैदा तनाव को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ के 1400 कर्मी हरियाणा भेजे हैं। रामपाल के खिलाफ एक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी है।
अधिकारियों ने कहा कि अर्द्धसैनिक इकाइयां कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य पुलिस की मदद करेंगी और राज्य में तैनाती के स्थल को लेकर फैसला राज्य पुलिस करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हिसार की स्थिति को देखते हुए 14 कंपनियां हरियाणा भेजी गई हैं। वे राज्य पुलिस की मदद करेंगे।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं