विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2017

अखाड़े में उतरे योग गुरु रामदेव, ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान को दी पटखनी

योग गुरु बाबा और यूक्रेन के पहलवान के बीच हुआ मुकाबला बेहद रोचक रहा

नई दिल्ली: पहले योग फिर आयुर्वेद में  हाथ आजमाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव अब पहलवान भी बन गए हैं. उन्होंने ओलिंपिक पदक विजेता यूक्रेन के पहलवान आंद्रे स्टेडनिक को एक मुकाबले में 12-0 के अंतर से हरा दिया. यह मुकाबला प्रो-रेसलिंग लीग में मुंबई महारथी और पंजाब रॉयल्स के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल के दौरान आयोजित किया गया.

मुकाबला शुरू होने से पहले बाबा रामदेव ने कुछ योग के आसन करके दिखाए. उसके बाद शुरू हुए मुकाबले में बाबा ने प्रारंभ से ही आंद्रे पर पकड़ मजबूत बनाकर रखी.

मुकाबले के बाद रामदेव ने कहा कि आंद्रे वाकई एक अच्छे पहलवान हैं और उन्होंने उनके साथ कुश्ती के मुकाबले का आनंद लिया.
 
baba ramdev

उधर, आंद्रे भी इस उम्र में बाबा की फुर्ती और ताकत को देखकर प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके. उन्होंने कहा कि योग की ताकत को उन्होंने आज खुद महसूस किया है. दिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में हुए मुकाबले की प्रायोजक बाबा की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद है.
 
baba ramdev

यह पहला मौका नहीं है जब बाबा ने किसी पहलवान के साथ दो-दो हाथ किए हों. बीते साल भी हरिद्वार में अपने आश्रम की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर बाबा ने ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को कुश्ती के लिए ललकारा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Olympian Wrestler, Andrey Stadnik, Baba Ramdev, KD Jadhav Indoor Stadium, Yoga Guru, Mumbai Maharathis, योग गुरु बाबा रामदेव, आंद्रे स्टेडनिक, यूक्रेन के पहलवान, प्रो-रेसलिंग लीग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com