विज्ञापन
This Article is From May 02, 2017

ओडिशा : 'बाहुबली' ने एटीम लुटेरे को कराया गिरफ्तार, 50 से ज्यादा ATM लूट चुका था

ओडिशा : 'बाहुबली' ने एटीम लुटेरे को कराया गिरफ्तार, 50 से ज्यादा ATM लूट चुका था
एटीएम लुटेरा सिनेमा हाल में बैठा बाहुबली देख रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया
भुवनेश्वर: बाहुबली में नायक समाज के दुश्मनों का सफाया करता है, यह भले ही एक फिल्मी कहानी है, मगर कभी-कभी फिल्मों का असर वास्तविक दुनिया में भी देखने को मिलता है. ओडिसा पुलिस जिस एटीएम लुटेरे को पिछले 7 सालों में नहीं पकड़ पाई, वह शातिर लुटेरा बाहुबली के कारण आज सलाखों के पीछे पहुंच गया. 

थिएटर में 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' फिल्म देखते समय पुलिस ने अति वांछित एटीएम लुटेरे संभव आचार्य को गिरफ्तार किया है. आचार्य जयपुर जिला क्षेत्र के बालीचंद्रापुर का निवासी है. उस पर 50 से ज्यादा एटीएम को लूटने का आरोप है. 

भुवनेश्वर पुलिस उपायुक्त सत्यब्रत भोई ने बताया कि 2007 में उसके खिलाफ राजधानी के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा राज्य के अन्य पुलिस स्टेशनों पर भी उसके खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे.

कई सालों से पुलिस उसकी तलाश में थी. सोमवार को पुलिस को जानकारी मिली कि संभव आचार्य सिनेमा हाल में बैठा बाहुबली फिल्म देख रहा है. सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया और कई घंटे की मेहनत के बाद उसे गिरफ्तर कर लिया गया.

(इनपुट आईएएनएस से)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com