विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2013

मुलायम की अहम बैठक पर मुजफ्फरनगर हिंसा का साया, नहीं पहुंचे आजम खान

मुलायम की अहम बैठक पर मुजफ्फरनगर हिंसा का साया, नहीं पहुंचे आजम खान
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव
आगरा: मुजफ्फरनगर की हिंसा के साये के तले आगरा में मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी की दो दिन की बैठक हो रही है। लेकिन इस बैठक में सपा का मुस्लिम चेहरा समझे जाने वाले मंत्री आजम खान मौजूद नहीं हैं। उनकी तबीयत खराब बताई जा रही है, लेकिन जानकारों के मुताबिक वह पार्टी से नाराज हैं।

आजम खान ने कल ही मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर राज्य सरकार पर नाकारापन का आरोप लगाया था। एक अंग्रेजी दैनिक में छपी खबर में कहा गया है कि आजम खान ने मुजफ्फरनगर की घटना से निपटने के तरीके पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है, जैसे यहां न सरकार और न प्रशासन काम कर रहा है। आजम खान मुजफ्फरनगर के जिला प्रभारी मंत्री भी हैं।

उधर, मुजफ्फरनगर के दंगों को लेकर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने अखिलेश सरकार का बचाव करते हुए कहा कि यह सांप्रदायिक दंगे नहीं, बल्कि जातीय संघर्ष का नतीजा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर हिंसा, मुलायम सिंह यादव, आजम खान, समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, Muzaffarnagar Violence, Mulayam Singh Yadav, Azam Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com