विज्ञापन
This Article is From May 31, 2016

अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद सुलझाने के लिए मिले हिन्दू, मुस्लिम नेता

अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद सुलझाने के लिए मिले हिन्दू, मुस्लिम नेता
प्रतीकात्मक तस्वीर
अयोध्या: बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए हिन्दू और मुस्लिम नेताओं ने अयोध्या में मुलाकात की और दोनों पक्षों का कहना है कि मुद्दे को सुलझाने के लिए शांतिपूर्ण रास्ता खोजा जाना चाहिए।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नव-निर्वाचित अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि ने बाबरी मस्जिद मामले में सबसे बुजुर्ग जीवित याचिकाकर्ता हाशिम अंसारी से सोमवार को मुलाकात की। अन्य महंतों और साधुओं के साथ गिरि ने अंसारी के साथ आधे घंटे की मुलाकात की।

बाद में गिरि ने कहा, ‘हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इस विवाद के संबंध में बातचीत के जरिए एक समाधान पर पहुंचा जाए। समझौता शांतिपूर्ण होना चाहिए और दोनों समुदायों को स्वीकार्य होना चाहिए। साथ ही साथ, हम यह भी चाहते हैं कि उच्चतम न्यायालय इस मामले की रोजाना सुनवाई करे।’ अंसारी ने कहा, ‘हम बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं और हमें इस विवाद का शांतिपूर्ण समाधान अवश्य खोजना चाहिए ताकि दोनों समुदाय खुशी महसूस कर सके।’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद सुलझाने के लिए मिले हिन्दू, मुस्लिम नेता
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com