पशुपालन राज्यमंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने एनडीटीवी से कहा कि एवियन इनफ्लुएंजा (Avian Influenza) की ऑफिशियल रिपोर्ट 4 राज्यों से आई है. अभी तक ज्यादातर मामले माइग्रेटरी बर्ड्स, राजस्थान में कौवा और केरल में बतखों में रिपोर्ट की गई है. एवियन इनफ्लुएंजा अभी तक लोकलाइज्ड है.
उन्होंने कहा कि 2015 से हर वर्ष सर्दी के मौसम में देश में एवियन इनफ्लुएंजा के केस रिपोर्ट किए गए हैं. इसके और ज्यादा फैलने की संभावना नहीं है. हमने मंत्रालय में कंट्रोल रूम बनाया है, स्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है.
बालियान ने कहा कि सन 2006 से आज तक एक भी केस एवियन इनफ्लुएंजा का ऐसा नहीं आया है जिसमें ह्यूमन ट्रांसमिशन का कोई केस हो. यह जरूरी है कि चिकन और अंडा अच्छे से पकाकर और उबालकर खाएं, इससे कोई खतरा नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं