विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2013

मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ऑडी कार में आग, यात्री बचाए गए

मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ऑडी कार में आग, यात्री बचाए गए
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर एक कार में सवार लोग उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब चलती कार में आग लग गई।
मुंबई: मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर एक कार में सवार लोग उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब चलती कार में आग लग गई। यह हादसा शहर में सालाना लक्जरी और विंटेज कार शो 'पार्क्स सुपर कार शो' के दौरान हुआ।

एक ऑडी आर-8 कार, जो उस शो का हिस्सा नहीं थी, लेकिन उसी रास्ते से गुजर रही थी, उसमें किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते आग लग गई। शो के आयोजकों ने कार के चालक और उसमें सवार तीन अन्य यात्रियों को बचा लिया।

कार शो का आयोजन कर रहे रेमंड लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया ने बताया कि कार उस शो में शामिल नहीं थी और न ही उसका चालक सुपर कार क्लब का सदस्य है। हमारी टीम के लोगों ने कार में सवार लोगों को बचाया। इस हादसे के चलते सी लिंक पर थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार में आग, बांद्रा-वर्ली सी लिंक, मुंबई सुपर कार शो, Car Catches Fire, Bandra-Worli Sea Link