रायपुर:
छत्तीसगढ़ के बलोडाबाज़ार जिले में उफन रही शिवनाथ नदी में एक प्राइवेट बस के गिर जाने से कम से कम 20 लोगों के घायल होने की ख़बर है।
बलोडाबाज़ार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक शांडिल्य ने बताया कि दुर्घटना सुबह लगभग 10:30 बजे हुई, जब बिलासपुर से भाटापुरा जा रही प्राइवेट बस भाटापुरा (ग्रामीण) थाने की सीमा में आकर सिमरिया घाट पर पुल से नीचे गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और राहतकर्मी घटनास्थल पर भेज दिए गए थे।
एसपी के मुताबिक, नदी से अब तक बस के कन्डक्टर और 19 अन्य यात्रियों को बचाया गया है, और उन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कन्डक्टर के अनुसार, जिस समय बस नही में गिरी, उसमें 20 से ज़्यादा यात्री सवार थे, लेकिन वह ठीक-ठीक नहीं बता सकता कि कुल कितने यात्री बस में मौजूद थे।
गोताखोरों समेत बचाव दल के लोग अब भी लापता लोगों की पानी में तलाश जारी रखे हुए हैं, और जानने की कोशिश की जा रही है कि कोई डूबा है या नहीं। एसपी ने यह भी बताया कि बस का ड्राइवर उसके नदी में गिरने से पहले ही कूद गया था, और घटनास्थल से भाग गया। उन्होंने बताया कि उसे तलाश करने की कोशिशें भी जारी हैं।
बलोडाबाज़ार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक शांडिल्य ने बताया कि दुर्घटना सुबह लगभग 10:30 बजे हुई, जब बिलासपुर से भाटापुरा जा रही प्राइवेट बस भाटापुरा (ग्रामीण) थाने की सीमा में आकर सिमरिया घाट पर पुल से नीचे गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और राहतकर्मी घटनास्थल पर भेज दिए गए थे।
एसपी के मुताबिक, नदी से अब तक बस के कन्डक्टर और 19 अन्य यात्रियों को बचाया गया है, और उन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कन्डक्टर के अनुसार, जिस समय बस नही में गिरी, उसमें 20 से ज़्यादा यात्री सवार थे, लेकिन वह ठीक-ठीक नहीं बता सकता कि कुल कितने यात्री बस में मौजूद थे।
गोताखोरों समेत बचाव दल के लोग अब भी लापता लोगों की पानी में तलाश जारी रखे हुए हैं, और जानने की कोशिश की जा रही है कि कोई डूबा है या नहीं। एसपी ने यह भी बताया कि बस का ड्राइवर उसके नदी में गिरने से पहले ही कूद गया था, और घटनास्थल से भाग गया। उन्होंने बताया कि उसे तलाश करने की कोशिशें भी जारी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बस नदी में गिरी, छत्तीसगढ़ में बस हादसा, बस दुर्घटना, पुल से गिरी बस, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Bus Plunges Into River, Bus Mishap In Chhattisgarh, Bus Plunges From Bridge, Hindi News, Hindi Samachar