विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2023

नागालैंड में हेकानी जखालु ने बनाया रिकॉर्ड, विधानसभा चुनाव जीतने वाली पहली महिला बनी

जखालू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (लोजपा-रामविलास) के अजेतो जिमोमी को 1,536 मतों के अंतर से हराया.

नागालैंड में हेकानी जखालु ने बनाया रिकॉर्ड, विधानसभा चुनाव जीतने वाली पहली महिला बनी
नई दिल्ली:

नगालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला बनकर हेखानी जखालू ने इतिहास रच दिया. भारत निर्वाचन आयोग ने बताया कि दीमापुर-तीन सीट से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपीपी) की उम्मीदवार जखालू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (लोजपा-रामविलास) के अजेतो जिमोमी को 1,536 मतों के अंतर से हराया.
इस बार के विधानसभा चुनाव में 4 महिला उम्मीदवार मैदान में थी. जिनमें से इन्हें जीत हासिल हुई है. इन चार महिला उम्मीदवारों में दीमापुर-3 सीट से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) की हेखनी जाखलू, तेनिंग सीट पर कांग्रेस की रोजी थॉम्पसन, पश्चिमी अंगामी सीट पर एनडीपीपी की सलहौतुओनुओ और अतोइजू सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की काहुली सेमा शामिल हैं.

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार एनडीपीपी की सलहूतु क्रूसे पश्चिमी अंगामी सीट से आगे हैं और भाजपा की हुकली सेमा भी अतोइजू निर्वाचन क्षेत्र से आगे हैं. गौरतलब है कि एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन ने 33 सीट जीतकर 60 सदस्यीय नगालैंड विधानसभा में बहुमत हासिल किया है. 

पूर्वोत्तर में बीजेपी की शानदार सफलता को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित कर सकते हैं. भाजपा त्रिपुरा में अपने दम पर और नगालैंड में अपनी वरिष्ठ सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ मिलकर सत्ता बरकरार रखी है.

ये भी पढ़ें-

त्रिपुरा और नगालैंड में BJP कर रही वापसी, मेघालय में हंग असेंबली के आसार: 10 पॉइंट्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com