विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2013

असम में सांप्रदायिक तनाव, पुलिस की गोलीबारी में 30 घायल

गुवाहाटी: असम में कछार जिले के रंगपुर इलाके में भीड़ के उग्र होने के बाद की गई पुलिस की गोलीबारी में पुलिस अधीक्षक और सात पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने सेना से सतर्क रहने को कहा है और जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

रंगपुर इलाके में तीन धार्मिक स्थानों पर कुछ आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने की खबर जिले में फैलने के बाद रविवार की रात लोगों के एक समूह ने वाहन जलाए और पथराव किया।

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन इसके बाद भी हिंसा जारी रहने पर पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिगांता बोरा और सात अन्य पुलिसकर्मियों समेत करीब 30 लोग घायल हो गए।

घायलों को सिलचर चिकित्सकीय कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हालात का निरीक्षण कर रहे हैं और कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम में हिंसा, सिल्चर में सांप्रदायिक तनाव, Communal Tension In Silchar, Communal Tension In Assam