गुवाहाटी:
सेना के जवानों ने रविवार को निचले असम के चिरांग जिले में माना रिजर्व वन में हथियारों का जखीरा बरामद किया।
सेना द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, रेड हॉर्न डिवीजन के जवानों ने लगभग छह किलोग्राम वजन का एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), एनडीएफबी (एस) द्वारा की जाने वाली जबरन वसूली से जुड़े दस्तावेज और गैर-कानूनी घोषित उग्रवादी संगठन के इशारे पर काम कर रहे व्यक्तियों तथा कार्यकर्ताओं के बारे में महत्वपूर्ण ब्यौरा बरामद किया।
बयान में कहा गया है कि यह बरामदगी चिरांग जिले में एनडीएफबी (एस) की गतिविधियों के लिए बड़ा झटका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं