विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2016

असम के तिनसुकिया में उग्रवादी हमला, तीन जवान शहीद

असम के तिनसुकिया में उग्रवादी हमला, तीन जवान शहीद
गुवाहाटी: असम के तिनसुकिया जिले में शनिवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने सेना के काफिले को आईईडी धमाके जरिये उड़ा दिया. इस धमाके में तीन जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए. ये घटना तिनसुकिया के दिगबोई के पास पेनगेरी इलाके में सुबह करीब 5.30 बजे हुई है.

फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सेना के मुताबिक सात जगहों पर आईईडी धमाके हुए हैं.  

धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने हालांकि जवाबी कार्रवाई की, लेकिन अभी तक किसी उग्रवादी के मारे जाने की खबर नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आतंकवादियों ने सड़क के दोनों ओर से सैन्य वाहन पर गोलीबारी की. सड़क के दोनों और वन क्षेत्र है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि आतंकवादियों ने सड़क के दोनों ओर से सैन्य वाहन पर गोलीबारी की. सड़क के दोनों और वन क्षेत्र है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, तिनसुकिया, उग्रवादी हमला, सुनीत न्यूटन, Assam, Tinsukia, Terror Attack, Sunit Newton