विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2024

तस्‍करी कर लाए गए 52 इंडोनेशियाई पक्षियों और जानवरों को छुड़ाया गया, 2 गिरफ्तार

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बचाए गए 52 पक्षियों और जानवरों में 42 रेड एंड ब्‍लू लॉरी, 6 ब्‍लैक लॉरी, दो हॉर्नबिल और एक बेबीरुसा (इंडोनेशियाई सूअर) हैं. 

तस्‍करी कर लाए गए 52 इंडोनेशियाई पक्षियों और जानवरों को  छुड़ाया गया, 2 गिरफ्तार
इन पक्षियों और जानवरों की बरामदगी हैलाकांडी में असम-मिजोरम सीमा के पास से की गई है.
हैलाकांडी (असम):

असम पुलिस (Assam Police) और वन विभाग (Forest Department) के अधिकारियों ने आज एक संयुक्‍त अभियान में तस्करी कर लाए गए 52 इंडोनेशियाई पक्षियों और जानवरों को बचाया. इन पक्षियों और जानवरों में ब्लैक लोरी बर्ड, रेड और ब्लू लॉरीज, बेबीरुसा स्वाइन और हॉर्नबिल्स शामिल हैं. इन पक्षियों और जानवरों की बरामदगी हैलाकांडी में असम-मिजोरम सीमा के पास से की गई है. पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है. 

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बचाए गए 52 पक्षियों और जानवरों में 42 रेड एंड ब्‍लू लॉरी, 6 ब्‍लैक लॉरी, दो हॉर्नबिल और एक बेबीरुसा (इंडोनेशियाई सूअर) हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

बिलाईपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों की पहचान मोइनुद्दीन अली और शमशुल हक के रूप में की गई है. दोनों असम के होजाई इलाके के रहने वाले हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल सितंबर में असम के कछार जिले में ब्‍लैक मकाऊ और गोरिल्ला सहित कम से कम आठ दुर्लभ जानवरों को बचाया गया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

संदेह जताया जा रहा है कि म्‍यांमार से तस्‍करी कर इन्‍हें लाया गया है. इनमें दो कैपुचिन (बंदर की एक दुर्लभ प्रजाति), दो ओपोसम, चार ब्‍लैक गोरिल्ला और ब्‍लैक मकाऊ शामिल हैं, जिन्‍हें वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

अप्रैल 2023 में असम-मिजोरम सीमा के पास एक वाहन से सात स्‍पाइडर बंदर और दो ब्‍लैक एंड व्‍हाइट रफ्ड लेमर्स को बचाया गया था. 

ये भी पढ़ें :

* नोटों की गड्डियों पर सोते असम के नेता का VIDEO वायरल, तस्वीर सामने आने के बाद पार्टी ने किया किनारा
* QR कोड लेकर भीख मांगने पहुंचा भिखारी, कैश नहीं है का बहाना छोड़ ऑनलाइन पेमेंट को मजबूर हुए लोग
* "साल 2026 तक असम में कोई भी कांग्रेस नेता नहीं बचेगा": हिमंत बिस्वा सरमा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com