असम के सोनितपुर जिले में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में 10 लोगों की मौत के बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। फायरिंग में 12 लोग घायल भी हुए हैं, जबकि बताया जा रहा है कि तीन लोग लापता हैं।
गुवाहाटी से 280 किलोमीटर दूर सोनितपुर में असम पुलिस, सीआरपीएफ और असम रायफल्स के जवानों को भेजा गया है। दरअसल यह इलाका असम−अरुणाचल बॉर्डर पर रिजर्व फॉरेस्ट का है।
राज्य सरकार का कहना है कि पूरा विवाद अवैध कब्जे को लेकर है और मारे गए सभी लोग अरुणाचल एग्रेशन विरोधी समिति के सदस्य थे। इस समिति के लोग असम के इलाके में कथित रूप से अरुणाचल के लोगों के अवैध कब्जे का विरोध करते थे।
खबर यह भी है कि पिछले कुछ दिनों से असम सरकार की तरफ से इन इलाकों में अवैध कब्जे को हटाने को लेकर कार्रवाई की जा रही थी, जिसके बाद से इलाके में तनाव बना हुआ था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं