विज्ञापन
This Article is From May 15, 2016

पंजाब के कपूरथला में लुटेरों ने पुलिसवालों को कुचला, एक की मौत, एक बुरी तरह जख्मी

पंजाब के कपूरथला में लुटेरों ने पुलिसवालों को कुचला, एक की मौत, एक बुरी तरह जख्मी
प्रतीकात्मक तस्वीर
कपूरथला: पंजाब के कपूरथला में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे लुटेरों ने अपनी गाड़ी से दो पुलिसवालों को कुचल दिया। इससेएक एएसआई की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा सिपाही गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लड़कियों से पैसे लूटकर भाग रहे थे..
बताया जा रहा है कि कपूरथला के बेगोवा में तीन लुटेरे एक्टिवा सवार दो लड़कियों से पैसे लूट कर भागने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी। सुभानपुर चौकी के पास जब एएसआई सुरिंदर सिंह ने लुटेरों को रोकना चाहा तो उन्होंने गाड़ी उन पर चढ़ा दी।

एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, कपूरथला, ASI Murdered, Punjab, Kapurthala, पुलिसवालों को कुचला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com