विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2017

आसाराम के खिलाफ मुंह खोलने वाले इन 11 लोगों पर हुए हमले, कई गंवा चुके हैं जान

आइए जानें आसाराम बापू के रेप मामले से जुड़े किन लोगों पर हमले हुए हैं और कितनों की हत्या हुई है?

आसाराम के खिलाफ मुंह खोलने वाले इन 11 लोगों पर हुए हमले, कई गंवा चुके हैं जान
बाबा गुरमीत राम रहीम को रेप केस में सजा मिल चुकी है, अब सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम पर सुनवाई में तेजी लाने को कहा है.
नई दिल्ली: रेप मामले में गुरमीत राम रहीम को सलाखों के पीछे पहुंचाने के बाद कोर्ट ने आसाराम बापू पर नजर टेढ़ी कर दी है. आसाराम पर नाबालिग से रेप मामले में धीमी गति से हो रही सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को फटकारते हुए कहा कि गांधी नगर में आसाराम के खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई में आखिर देर क्यों हो रही है? आरोप है कि गुजरात सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते सुनवाई में देरी हो रही है. गौर करने वाली बात यह है कि आसाराम बापू जेल में बंद है फिर भी उसके मामलों से जुड़े कुछ गवाहों की हत्या हो चुकी है और कई लोगों पर हमले हो चुके हैं. आइए जानें आसाराम बापू के रेप मामले से जुड़े किन लोगों पर हमले हुए हैं और कितनों की हत्या हुई है?

ये भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम के बाद अब आसाराम की बारी? सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को लगाई फटकार

आसाराम रेप केस से जुड़े इन 11 गवाहों पर हुए हमले
  1. आसाराम के खिलाफ चल रहे रेप मामले के मुख्य गवाह कृपाल सिंह को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के पुवायन इलाके में गोली मार दी गई थी. 
  2. आसाराम के करीबी रहे और बाद में सरकारी गवाह बन गए अमरुत प्रजापति की राजकोट में कथित तौर पर हत्या हो गई थी.
  3. किसी जमाने में आसाराम के बेहद खास रहे दिनेश गुप्ता की उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी.
  4. अखिल गुप्ता ने करीब 10 साल तक आसाराम के साबरमती आश्रम में रसोइया रहा. सूरत में दो बहनों के साथ कथित रेप मामले में वह मुख्य गवाह था. गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है.
  5. आयुर्वेद डॉक्टर अमरुत प्रजापति ने लगभग 12 साल तक आसाराम और उनके परिवार का इलाज किया. वह सूरत में दो बहनों के साथ कथित रेप मामले में सरकारी गवाह बने. राजकोट में उन्हें गोली मार दी गई.
  6. महेंद्र चावला आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं के खास लोगों में से एक थे. वह नारायण साईं के खिलाफ कथित रेप मामले में गवाह थे, पानीपत में बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
  7. आसाराम के आश्रम के पूर्व कार्यकर्ता सचान आसाराम के खिलाफ रेप मामले में गवाह हैं. उन पर जोधपुर कोर्ट के बाहर चाकू से हमला किया गया.
  8. आसाराम के आश्रम के पूर्व कर्मचारी राजू चंदोक पर अहमदाबाद के रानिप इलाके में गोलियां चलाई गई थीं.
  9. सूरत आसाराम के निकट सहयोगी रहे दिनेश बागचंदानी आसाराम के खिलाफ रेप मामले में मुख्य गवाह हैं. उन पर सूरत में हमलावरों ने तेजाब फेंका.
  10. विमलेश ठक्कर आसाराम की एक साधिका के पति हैं. इस साधिका ने नारायण साईं पर उनके जहांगीरपुरा आश्रम में यौन हमले का आरोप लगाया था. विमलेश पर चाकुओं से हमला किया गया था. वह आसाराम और नारायण साईं के ख़िलाफ़ बलात्कार मामले में हमला झेलने वाले पहले गवाह थे.
  11. राकेश पटेल का सूरत में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का कारोबार है. उन्होंने कई मौकों पर आसाराम और उनके परिवार की तस्वीरें उतारी हैं. पुलिस ने उन्हें आसाराम रेप मामले में गवाह बनाया था. सूरत में ही उनपर हमला हुआ था.
VIDEO: हेलीकॉप्टर में बैठकर राम रहीम को सजा सुनाने पहुंचे जज

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com