AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी.
- अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो एक अगस्त से लागू होगा.
- AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भारत सरकार से टैरिफ को स्वीकार न करने और जवाबी कार्रवाई की बात कही है.
- ओवैसी ने भारत की संप्रभुता पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी देश भारत को डिक्टेट नहीं कर सकता.
Asaduddin Owaisi on America: अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि यह नियम एक अगस्त से लागू होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति की घोषणा के बाद भारत के कारोबार जगत में हलचल दिख रही है. गुरुवार को भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट देखी गई. उद्योग जगत के साथ-साथ विपक्ष के नेताओं ने ट्रंप के टैरिफ को लेकर सवाल उठाए हैं.
NDTV से AIMIM अध्यक्ष की खास बातचीत
गुरुवार को NDTV से खास बातचीत में AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मालेगांव ब्लास्ट केस में NIA कोर्ट के फैसले के साथ-साथ इस मुद्दे पर भी बात की. ओवैसी ने 25 प्रतिशत टैरिफ और भारत को डेड इकोनॉमी बताने के बयान पर तल्ख लहजे में कहा, तुम कौन होते हो डिक्टेट करने वाले...
'भारत सरकार खुलकर कहें कि हम इसे कबूल नहीं करेंगे'
25 प्रतिशत टैरिफ पर ओवैसी ने कहा, "भारत सरकार अल्फाज को चावे बगैर खुल कर इस बात को कहे कि हम इसे कबूल नहीं करेंगे. हमारे पास ताकत है कि हम भी उस पर टैरिफ लगाए. कल USA कहेगा कि भारत की डेयरी सेक्टर में भी अमेरिकी प्रोडक्ट को लेकर आएंगे तो फिर अमूल क्या होगा? छोड़िए पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना के किसानों को अमूल का क्या होगा. आप भी लगाईए और जवाब दीजिए."
'क्या हमारे बुर्जुगों ने इस दिन के लिए आजादी की लड़ाई में कुर्बानी दी'
हैदराबाद सांसद ने आगे कहा कि भारत कोई वेजल स्टेट नहीं है, जो किसी एम्पायर के दरबार में हम खड़े रहे. अग्रेजों की 200 साल की गुलामी की जंजीरों को हमारे बुर्जुगों ने कुर्बानियों पर तोड़ा. इस दिन के लिए नहीं कि कोई हम पर बोले जाए. वो हमे 'डेड इकॉनोमी' बोलते है. तुम अपनी इकोनॉमी देखो. हम डेड इकोनॉमी कैसे हो सकते हैं?
हम एक सॉवरेन स्टेट, तुम डिक्टेट करने वाले कौन?
AIMIM अध्यक्ष ने आगे कहा कि भारत 133 करोड़ का देश है. आपको नहीं चाहिए इंडिया का मार्केट, थैक्यू वेरी मच. हमे आपकी जरूरत नहीं है. फिर कहते है रूस से साथ पेनाल्डी लगाएंगे. हम एक सॉवरेन स्टेट है, तुम कौन होते हो हमे डिक्टेट करने वाले कि इससे नहीं खरीदो, उससे नहीं खरीदो. हमारी मर्जी जिससे होगी हम उससे खरीदेंगे.
इतने एग्रीमेंट के बाद भारत पर 25 फीसदी टैरिफ?
ओवैसी ने आगे कहा कि यह टैरिफ जो लगाया जा रहा है, याद रखिए MSME, मैन्यूफैक्चर पर, आईटी फर्म पर, हमारे किसानों पर भी इसका असर पड़ सकता है. अमेरिका द्वारा एशिया के अन्य देशों पर लगाए गए टैरिफ पर ओवैसी ने कहा कि जापान देगा 15 प्रतिशत, वियतनाम देगा 20 प्रतिशत, इंडोनेशिया देगा 19 प्रतिशत, और एक देश जिसने उससे कई एग्रीमेंट किए, डिफेंस के, इंटेलीजेंस के वो 25 प्रतिशत देगा.
पीएम को बोलना चाहिए, हमें देश पर नाजः ओवैसी
हैदराबाद सांसद ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री से कहेंगे कि वो कह जाएंगे. जब टैरिफ 56 हो जाएगा. मंत्री जी संसद में बयान दे रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री जी कुछ तो बोलिए. भारत देश की एक रूतबा है. ये बोले जा रहे हैं. ये बोले जा रहे हैं. पाकिस्तान से हम क्यों तेल खरीदेंगे. जो देश हमारे देश में खून बहा रहा है. हम उससे तेल खरीदेंगे. जितना उनको अपने देश पर नाज और फ्रख है, उतना हमें भी हमारे देश पर फ्रख और नाज है.
रूलिंग पार्टी को इसका जवाब देना चाहिएः ओवैसी
वित्त मंत्री के सदन में दिए बयान पर ओवैसी ने कहा कि भारत तीसरी इकोनॉमी बनी, दूसरी बन जाए, बहुत अच्छा है. लेकिन असल बात पर कैपिटा इनकम का है. ओवैसी ने आगे कहा कि भारत में कोई बीजेपी के खिलाफ कुछ बोल देता है तो उसके खिलाफ कई विभागों का नोटिस चला जाता है. मीडिया में हायतौबा मचने लगता है. अब देश को बोला जा राह है, इंडिया को बोला जा रहा है तो यह चुप्पी क्यों, सन्नाटा क्यों. रूलिंग पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए.
यह भी पढ़ें - Exclusive: ओवैसी ने मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपियों के बरी होने पर हेमंत करकरे को क्यों किया याद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं