विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2014

पुलिस अधिकारियों की बैठक में 'सोते हुए' कैमरे में कैद हुए सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा

पुलिस अधिकारियों की बैठक में 'सोते हुए' कैमरे में कैद हुए सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा
कथित रूप से कैमरे में सोते हुए कैद हुए रंजीत सिन्हा
गुवाहाटी:

सीबीआई निदेशक चाहे या न चाहे वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और वह भी गलत कारणों से। इस बार वह देश के तमाम बड़े पुलिस अधिकारियों की बैठक में कथित रूप से सो गए। कैमरे ने उनकी इस हरकत को कैद भी कर लिया।

यह वाक्या भी तब घटा, जब देश के गृहमंत्री सभी पुलिस वालों को यह हिदायत दे रहे थे कि बेशक से वह रिटायर हो जाएं, लेकिन उन्हें टायर्ड नहीं होना चाहिए। शायद गृहमंत्री ने उन्हें सोता हुआ देख भी लिया हो तभी उन्होंने यह बयान दिया हो।

पूरे देश से आए वरिष्ठतम पुलिस वालों की इस बैठक में जब वह पहुंचे तब सुगभुगाहट शुरू हो गई। अफसर मजाक करते हुए दिखे।

वैसे गुरुवार को रंजीत सिन्हा कामाख्या देवी मंदिर भी गए थे। शायद देवी से कहने कि वह उन्हें राह दिखाए, लेकिन पूजा अर्चना काम नहीं आई। वह फिर एक बार सोते हुए कैमरे पर कैद हो गए। बहरहाल, रंजीत सिन्हा सीबीआई निदेशक के पद से 2 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं।

अपने दो साल के कार्यकाल में वह एक के बाद एक विवाद में फंसे रहे। हाल में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 2जी के मामले से हटा दिया।
उसके बाद सभी की यह राय थी कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन सिन्हा साहब ने इनकार कर दिया। उन्होंने अपने बचाव में कहा कि कोर्ट ने उनको ऐसा नहीं कहा है।

इससे पहले भी वह अपने एक रेप के बयान को लेकर सुर्खियों में रहे थे। उस बयां पर उन्हें अफ़सोस भी जाताना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा, पुलिस महानिदेशकों की बैठक, गुवाहाटी में बैठक, राजनाथ सिंह, CBI Director, Ranjeet Sinha Napping, DG Conference, Meeting In Guwahati, Rajnath Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com