विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2023

जबतक समाज में भेदभाव है, तबतक आरक्षण रहना चाहिए: RSS चीफ मोहन भागवत

सरसंघचालक ने कहा कि यह केवल वित्तीय या राजनीतिक समानता सुनिश्चित करने के लिए बल्कि सम्मान देने के लिए भी है. उन्होंने कहा कि भेदभाव झेलने वाले समाज के कुछ वर्गों ने 2000 वर्ष तक यदि परेशानियां उठायी हैं तो ‘‘क्यों न हम ( जिन्होंने भेदभाव नहीं झेली है) और 200 वर्ष कुछ दिक्कतें उठा सकते हैं?’’

जबतक समाज में भेदभाव है, तबतक आरक्षण रहना चाहिए:  RSS चीफ मोहन भागवत

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि जब तक समाज में भेदभाव है, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि भेदभाव भले ही नजर नहीं आए लेकिन यह समाज में व्याप्त है.

उन्होंने कहा, ‘‘ सामाजिक व्यवस्था में हमने अपने बंधुओं को पीछे छोड़ दिया. हमने उनकी देखभाल नहीं की और यह 2000 वर्षों तक चला. जब तक हम उन्हें समानता नहीं प्रदान कर देते हैं. तबतक कुछ विशेष उपचार तो होने ही चाहिए और आरक्षण उनमें एक है. इसलिए आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए जब तक ऐसा भेदभाव बना हुआ है. संविधान में प्रदत्त आरक्षण का हम संघवाले पूरा समर्थन करते हैं.''

सरसंघचालक ने कहा कि यह केवल वित्तीय या राजनीतिक समानता सुनिश्चित करने के लिए बल्कि सम्मान देने के लिए भी है. उन्होंने कहा कि भेदभाव झेलने वाले समाज के कुछ वर्गों ने 2000 वर्ष तक यदि परेशानियां उठायी हैं तो ‘‘क्यों न हम ( जिन्होंने भेदभाव नहीं झेली है) और 200 वर्ष कुछ दिक्कतें उठा सकते हैं?''

ये भी पढें:- 
"परंपराओं के तहत ही.." : संसद सत्र को लेकर PM को लिखे खत पर सोनिया गांधी को संसदीय कार्य मंत्री का जवाब
पीएम मोदी का पर्सनल टच, गाला डिनर : G20 शिखर सम्मेलन के लिए यह है भारत की तैयारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com