विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2022

आर्यन खान ड्रग्स केस : जांच में एनसीबी के अफसरों की भूमिका पर उठे सवाल, 10 प्वाइंट में जानें सब कुछ

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान लगातार चर्चा में रहते हैं. हालांकि, सबसे ज्यादा सुर्खियों में वह 2 अक्टूबर 2021 को आए. ड्रग्स केस में उन्हें एनसीबी (NCB) ने गिरफ्तार किया और यह खबर देश-दुनिया में चर्चा का विषय बन गई.

आर्यन खान ड्रग्स केस :  जांच में एनसीबी के अफसरों की भूमिका पर उठे सवाल, 10 प्वाइंट में जानें सब कुछ
NCB की स्पेशल विजिलेंस टीम ने आर्यन खान मामले में रिपोर्ट दिल्ली NCB कार्यालय को भेज दी है.
  1. 2 अक्‍टूबर, 2021 को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रही कॉर्डेलिया क्रूज़ में छापेमारी की. रेव पार्टी की सूचना मिलने के बाद यह छापा मारा गया. मामले में आर्यन खान, अरबाज और मुनमुन सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया गया. अब इसी मामले में NCB की स्पेशल विजिलेंस टीम ने आर्यन खान मामले में रिपोर्ट दिल्ली NCB कार्यालय को भेज दी है. जांच में पाया गया कि इस केस में काफी अनियमितता बरती गई थी. जांच में शामिल अधिकारियों के इंटेशन पर भी सवाल उठाए गए हैं.  
  2. 3 अक्‍टूबर, 2021 को जांच एजेंसी ने इन तीनों पर केस दर्ज कर इन्‍हें गिरफ्तार किया. बाद में इन्‍हें मजिस्‍ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से एक दिन के लिए एनसीबी की कस्‍टडी में भेजा गया.  
  3. 4 अक्‍टूबर, 2021 को एनसीबी ने आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा के खिलाफ इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग मामले में सुबूत होने का दावा किया. एनसीबी ने 7 अक्‍टूबर को रिमांड बढ़ाने के लिए अर्जी दी लेकिन इसे अस्‍वीकार कर दिया गया. कोर्ट  ने आर्यन व अन्‍य को ज्‍यूडिसियल कस्‍टडी में भेज दिया. आर्यन को आर्थर रोड जेल में रखा गया.  
  4. 8  अक्‍टूबर, 2021 को आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने जमानत के लिए अर्जी दी, जिसे सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया. तीनों आरोपियों के वकील इसके बाद स्‍पेशल एनडीपीएस कोर्ट पहुंचे.
  5. 20  अक्‍टूबर, 2021 को स्‍पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी. इसके बाद उनके वकील ने बॉम्‍बे हाइकोर्ट की शरण ली. 
  6. 26  अक्‍टूबर, 2021 को बॉम्‍बे हाइकोर्ट में आर्यन व अन्‍य की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हुई. मामले को लेकर तीन दिनों तक बहस चली. 
  7. 28  अक्‍टूबर, 2021 को  हाईकोर्ट ने आर्यन, अरबाज और मुनमुन की जमानत मंजूर की.  जमानत की प्रक्रिया और कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद 30 अक्‍टूबर को आर्यन जेल से रिहा हुए.  
  8. जनवरी 2022 को मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक के तौर पर सुर्खियों में रहे समीर वानखेड़े का उनके मूल संगठन डीआरआई यानी राजस्व खुफिया महानिदेशालय में भेजा गया. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से लेकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान तक बॉलीवुड की कई हस्तियों के केस वानखेड़े के कार्यकाल के दौरान आए. इस दौरान वानखेड़े पर कुछ गंभीर आरोप भी लगे थे. 
  9. 27 मई 2022 को क्रूज़ ड्रग्‍स मामले में बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्‍लीन चिट मिली. इसके बाद इस केस की जांच से संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई का आदेश दिया था. इस मामले में 65 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. कुछ लोगों ने 3 से 4 बार अपना बयान बदला था. इस मामले में 7 से 8 NCB अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद है, जिसकी विभागीय जांच की शुरुआत की गई है. एनसीबी के बाहर के लोगों के खिलाफ करवाई करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से इजाजत मांगी गई है.
  10. समीर वानखेड़े की जांच में 5 अनियमितताएं पाईं गईं. तलाशी ऑपरेशन के दौरान वीडियोग्राफी नहीं की गई.आर्यन खान के फोन को जब्‍त करने में भी खामियां थीं, क्‍योंकि चैट उन्‍हें इस मामले से नहीं जोड़ती है. ड्रग्‍स के consumption को साबित करने के लिए कोई मेडिकल टेस्‍ट भी नहीं किया गया. एक गवाह मुकर गया. इस गवाह ने विशेष जांच टीम को बताया कि उससे खाली पेपर पर दस्‍तखत कराए गए. दो अन्‍य गवाहों ने भी जांच टीम को बताया कि एनसीबी टीम की छापेमारी के समय, वे वहां मौजूद नहीं थे. आर्यन खान के पास ड्रग्‍स नहीं मिली, फिर भी सभी आरोपियों को साथ मिला दिया गया और सभी पर एक जैसे आरोप लगाए गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com