विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2018

अरविंद केजरीवाल के सहयोगी आशीष खेतान ने एडवाइजरी बॉडी से दिया इस्तीफा, अब करेंगे यह

दिल्ली की आम आदमी पार्टी के नेता और ‘दिल्ली डॉयलॉग कमीशन ’(डीडीसी) के उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

अरविंद केजरीवाल के सहयोगी आशीष खेतान ने एडवाइजरी बॉडी से दिया इस्तीफा, अब करेंगे यह
आप नेता आशीष खेतान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी के नेता और ‘दिल्ली डॉयलॉग कमीशन ’(डीडीसी) के उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि है कि अब वह वकालत करना चाहते हैं. 

पत्रकार से नेता बने खेतान को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विश्वास पात्र माना जाता है. उन्हें तीन साल पहले आप सरकार की सलाहाकर इकाई डीडीसी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। केजरीवाल डीडीसी के अध्यक्ष हैं. 

आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

खेतान ने ट्विटर पर लिखा , ‘मैंने डीडीसी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया , जो 16 अप्रैल से प्रभावी है. पिछले तीन वर्षों में मुझे सार्वजनिक नीति को आकार देने एवं शासन में सुधार तथा परिवर्तन लाने के लिए कई अनोखे अवसर मिलें।मुझे यह अवसर देने के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुक्रगुजार हूं.’ 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा , ‘मैं कानूनी पेशे से जुड़ रहा हूं और दिल्ली बार में पंजीकरण करा रहा हूं जिसकी वजह से डीडीसी से इस्तीफा देना आवश्यक है. बार काउंसिल के नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति वकालत करते समय निजी या सरकारी नौकरी नहीं कर सकता.’ 

VIDEO: डेंगू से लड़ने के लिए चीन से मच्छरों का आयात करेगी केजरीवाल सरकार (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com