विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2015

अपनी नाकामी छिपाने के लिए 'रेफरेंडम' की बात कर रहे हैं केजरीवाल : सतीश उपाध्याय

अपनी नाकामी छिपाने के लिए 'रेफरेंडम' की बात कर रहे हैं केजरीवाल : सतीश उपाध्याय
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग के समर्थन में दिल्ली में रेफरेंडम कराने के विचार की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि भगवान के लिए केजरीवाल इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल ना करें।

उन्होंने कहा कि आप (अरविंद केजरीवाल) देश में अशांति और सुरक्षा को खतरा पैदा कर रहे हैं ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करके।

उपाध्याय का कहना है कि अपनी नाकामी छुपाने के लिए केजरीवाल इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। कभी रेफेरेंडम, कभी प्लेबीसाईट, कभी मोहल्ला सभा तो स्वराज।

उनका कहना है कि बीजेपी पूर्ण राज्य के दर्जे के खिलाफ नहीं, लेकिन वो किस तरह से होगा कैसा स्वरूप होगा इस पर अभी प्रश्न है और इस पर बहस ज़रूरी है, उन्होंने कहा कि दिल्ली एक यूनियन टेरिटरी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सतीश उपाध्याय, दिल्ली बीजेपी, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली राज्य, रेफरेंडम, जनमत संग्रह, Satish Upadhayaya, Delhi BJP, Arvind Kejriwal, Delhi State, Referendum, Plebisite
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com