विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2023

अरविंद केजरीवाल विपक्ष का नेता बनने की फिराक में हैं : अर्जुन राम मेघवाल

मेघवाल (Meghwal) ने कहा कि जिसकी वो बात कर रहे हैं, वो लोकसभा-राज्यसभा में हराने की बात कर रहे हैं. वो तो देश के लीडर बनने के लिए कभी मुंबई (Mumbai) जा रहे हैं कभी पटना जा रहे हैं. वहां जाकर क्या करना है लोकसभा-राज्यसभा में जब अध्यादेश आए.

अरविंद केजरीवाल विपक्ष का नेता बनने की फिराक में हैं : अर्जुन राम मेघवाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. मेघवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को ध्यान रखना चाहिए अध्यादेश कोई पहली बार नहीं आया है. आर्टिकल 123 में इसका प्रावधान है. जो भी सरकार होती है वह अध्यादेश लाती है, लेकिन हमने अध्यादेश का सहारा कम लिया है अगर आप कांग्रेस का शासन देखेंगे तो उसमें अध्यादेश की भरमार है. 

मेघवाल ने कहा कि जिसकी वो बात कर रहे हैं, वो लोकसभा-राज्यसभा में हराने की बात कर रहे हैं. वो तो देश के लीडर बनने के लिए कभी मुंबई जा रहे हैं कभी पटना जा रहे हैं. वहां जाकर क्या करना है लोकसभा राज्यसभा में जब अध्यादेश आए. संविधान में लिखा हुआ है जैसे ही संसद का सत्र आएगा तो हम को रखना होगा. लोकसभा-राज्यसभा में वह प्रयास करें. 

मैं फिर कह रहा हूं विपक्ष में भी नेता का पद पता नहीं किसको मिलेगा और विपक्ष का कौन लीडर होगा यह तय नहीं है बिहार के होंगे या तेलंगाना वाले होंगे या दिल्ली वाले होंगे अभी यह तय नहीं है मुझे तो नहीं लगता कोई पद वहां खाली है केजरीवाल जी उस में लगे हुए हैं. 

यह भी पढ़ें : 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com