राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
सूत्रों के मुताबिक, यह घटना बुधवार (29 जनवरी) की है, जब निदो तानियाम (20) अपने तीन दोस्तों के साथ लाजपत नगर घूमने गया था। वहां पता पूछने के लिए वे लोग एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे, जहां खड़े एक व्यक्ति ने तानियाम के बालों को लेकर टिप्पणी की। इसके बाद तानियाम की उस व्यक्ति से बहस होने लगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसी दौरान तानियाम ने दुकान का शीशा तोड़ डाला, जिसके बाद इस बहस ने झगड़े का रूप ले लिया और वहां के लोगों ने इस युवक की कथित रूप से पिटाई कर दी।
यहां पुलिस के रवैये को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि छात्रों के एक समूह का दावा है कि विवाद के बाद पुलिस अरुणाचल के चारों लोगों को वहां से अपने साथ ले गई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्हें दोबारा वहीं छोड़ गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उस युवक को फिर से पिटाई की। इस हमले में बुरी तरह घायल हुए युवक ने गुरुवार को दम तोड़ दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं