विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2015

महाराष्‍ट्र : बारामती में जेटली के मेजबान बने शरद पवार, राजनीतिक अटकलें तेज़

महाराष्‍ट्र : बारामती में जेटली के मेजबान बने शरद पवार, राजनीतिक अटकलें तेज़
फाइल फोटो- अरुण जेटली
मुंबई: आठ महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिमी महाराष्ट्र के बारामती स्थित अपने गृहनगर में आमंत्रित करने वाले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस बार वित्तमंत्री अरुण जेटली की मेजबानी की।

बारामती और पुणे में कई समारोहों की श्रृंखला में भाग ले रहे जेटली ने शुक्रवार की रात बारामती के पास पवार के गोविंद बाग आवास में बिताई। पार्टी सूत्रों ने बताया कि जेटली ने पवार के साथ गोविंद बाग में डिनर किया।

सहयोगी शिवसेना के साथ रिश्तों में बढ़ती खटास और एनसीपी से बढ़ती नज़दीकियों के बीच राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है। ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि कहीं बीजेपी और एनसीपी साथ आने की तैयारी तो नहीं कर रहे।

पिछले साल एनसीपी ने बीजेपी की अल्पमत की सरकार को बिना किसी शर्त के बाहर से समर्थन देने का एलान किया था। हालांकि बाद में शिवसेना-बीजेपी साथ आ गए और सरकार को बहुमत हासिल हो गया। इस बीच शरद पवार ने बीजेपी को फिर से समर्थन देने की अटकलों को सिरे से ख़ारिज किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, एनसीपी, अरुण जेटली, शरद पवार, महाराष्‍ट्र, शिवसेना, BJP, NCP, Arun Jaitley, NCP Leader Sharad Pawar, Maharashtra, Shiv Sena
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com