कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार (DK shivakumar) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में मंगलवार रात को गिरफ्तार किया. इसके बाद ईडी ने दिल्ली की एक अदालत से डीके शिवकुमार की 14 दिन की हिरासत मांगी. डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके विपक्ष के लोगों को निशाना बना रही है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया, 'डीके शिवकुमार (DK shivakumar) की गिरफ्तारी ईडी/सीबीआई एवं सत्तापक्ष के प्रभाव वाले मीडिया का इस्तेमाल करके सरकार की ओर से जा रही प्रतिशोध की राजनीति का एक और उदाहरण है.'
The arrest of DK Shivakumar is another example of the vendetta politics unleashed by the Govt, using agencies like the ED/CBI & a pliant media to selectively target individuals.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 4, 2019
#DKShivakumararrested
बता दें कि 2017 में इनकम टैक्स रेड के दौरान डीके शिवकुमार के करीब 60 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. इस दौरान करीब 11 करोड़ रुपये कैश मिला था और करोड़ों की संपत्ति के बारे में पता चला था. इसके बाद ईडी ने डीके शिवकुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा भी दर्ज किया था.
गिरफ्तारी के बाद डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया था, 'मैं अपने बीजेपी मित्रों को मुझे गिरफ्तार करने के अपने मिशन में सफल होने के लिए बधाई देता हूं. मेरे खिलाफ आईटी और ईडी के मामले राजनीति से प्रेरित हैं. मैं भाजपा की प्रतिशोध और बदले की राजनीति का शिकार हूं. मैं अपनी पार्टी के कैडर, समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि वे निराश न हों, क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. मुझे भगवान और हमारे देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मुझे पूरा यकीन है कि मैं इस बदले की राजनीति के खिलाफ कानूनी और राजनीतिक रूप से विजयी बनूंगा.'
VIDEO: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं