घटना फ्लाइट SG-386 के दिल्ली के लिए रवाना होने से कुछ ही मिनट पहले हुई
- श्रीनगर हवाई अड्डे पर एक सैन्य अधिकारी द्वारा एयरलाइन कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया गया है.
- स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों को इस हमले में गंभीर चोटें आईं जिनमें रीढ़ की हड्डी का फ्रैक्चर भी शामिल है.
- आरोपी सैन्य अधिकारी ने कर्मचारियों पर लात-घूंसों के साथ लोहे के स्टैंड से भी हमला किया था.
श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली. यहां एक सैन्य अधिकारी पर अतिरिक्त सामान को लेकर "जानलेवा हमला" करने का आरोप लगाया गया है. एयरलाइन ने एक बयान में कहा है कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर हुए हमले में स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों को "गंभीर चोटें" आईं, जिनमें रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर भी शामिल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्मी ऑफिसर कितने गुस्से में था. एयरलाइन ने बताया कि एक कर्मचारी फर्श पर बेहोश हो गया, लेकिन वह उसे लात मारता रहा. इस दौरान एक स्पाइसजेट कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूटी, दूसरे का जबड़ा टूट गया. हवाई अड्डे की सुरक्षा का प्रबंधन करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने तुरंत आर्मी ऑफिस को रोका और स्थिति को संभाला.
यह घटना फ्लाइट SG-386 के दिल्ली के लिए रवाना होने से कुछ ही मिनट पहले, बोर्डिंग गेट पर हुई. एयरलाइन के अनुसार, अधिकारी अपने साथ दो केबिन बैग ले जा रहे थे, जिनका कुल वजन 16 किलो था, जो अनुमत सीमा (7 किलो) से कहीं अधिक था. जब स्टाफ ने उन्हें अतिरिक्त शुल्क देने को कहा, तो उन्होंने विरोध करते हुए बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना जबरन एयरोब्रिज में प्रवेश करने का प्रयास किया.
स्टाफ द्वारा रोकने की कोशिश किए जाने पर अधिकारी ने कथित तौर पर पास रखे एक स्टैंड से हमला किया और लात-घूंसे चलाए. इस हमले में एक कर्मचारी की हड्डी टूट गई, दूसरे का जबड़ा फ्रैक्चर हुआ, तीसरे की नाक से खून बहने लगा, जबकि चौथा कर्मचारी भी बेहोश हो गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भारतीय सेना ने मारपीट पर क्या कहा?
घटना के संबंध में भारतीय सेना ने औपचारिक बयान जारी करते हुए कहा, '26 जुलाई 2025 को श्रीनगर हवाई अड्डे पर एक सेना अधिकारी और एयरलाइन कर्मी के बीच कथित तौर पर हुए विवाद की जानकारी भारतीय सेना को प्राप्त हुई है. भारतीय सेना अनुशासन और मर्यादित आचरण के सर्वोच्च मानकों के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा ऐसे सभी मामलों को गंभीरता से लेती है. इस प्रकरण की जांच में संबंधित अधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है.'
सूत्रों के अनुसार, संबंधित अधिकारी हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) में तैनात हैं.
एयरलाइन और प्रशासन की कार्रवाई
स्पाइसजेट ने घटना की पुष्टि करते हुए आरोपी सैन्य अधिकारी को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की जानकारी दी है. साथ ही, नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गई है. एयरलाइन ने हवाई अड्डे के अधिकारियों से घटना का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उसे पुलिस को सौंप दिया है. वहीं, स्थानीय पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं