विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2020

प्रस्ताव है कि 1965 और 1971 के युद्ध में हिस्सा लेने वाले सैनिकों को 'स्वतंत्रता सेनानी पेंशन' मिले : सेना प्रमुख

सेना की ओर से प्रस्ताव है कि 1965 और 1971 की जंग में हिस्सा लेने वाले सैनिकों को 'स्वतंत्रता सेनानी पेंशन' मिले.  

प्रस्ताव है कि 1965 और 1971 के युद्ध में हिस्सा लेने वाले सैनिकों को 'स्वतंत्रता सेनानी पेंशन' मिले : सेना प्रमुख
नई दिल्ली:

सेना की ओर से प्रस्ताव है कि 1965 और 1971 की जंग में हिस्सा लेने वाले सैनिकों को 'स्वतंत्रता सेनानी पेंशन' मिले.  चौथे आर्म्स वेटेरन्स डे के मौके पर उन्होंने कहा कि 1700 महिलाओं को मिलिट्री पुलिस में भर्ती किया जाएगा. जिसमें 101 महिलाओं की ट्रेनिंग 6 जनवरी से शुरू हो चुकी है. वहीं इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बीते 20-21 सालों से सीडीएस को लेकर चर्चा हो रही थी लेकिन जैसे ही मैं रक्षा मंत्री बना और पीएम से इस पर बात की और उन्होंने बिना एक क्षण गंवाए इसकी मंजूरी दे दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर भारत की न सिर्फ सीमाएं बल्कि देश की एकता सुरक्षित है तो इसका श्रेय जवानों को जाता है. 

दूसरी ओर आज इस मौके पर नेवी प्रमुख करबीर सिंह ने जवानों से कहा है कि समाज में अर्जित किए गए सम्मान का इस्तेमाल करें और अगर कोई गलतफहमी समाज में फैल रही है तो अपना मीडिया में सेवाओं की सकारात्मक  तस्वीर पेश करें. उन्होंने कहा कि आज सूचनाओं का जमाना है, कुछ अच्छी होती हैं तो कुछ गलत बातें भी सोशल मीडिया पर शेयर की जाती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: