श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर में तैनात टॉप आर्मी कमांडर सुब्रत साहा के मुताबिक, आईएस का खतरा सभी सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता की बात है। लेफ्टिनेंट जनरल साहा कहते हैं कि आईएसआईएस में नौजवानों को आकर्षित करने की ताकत है और यह हमारे लिए फिक्र की बात है। कश्मीर में आईएसआईएस के झंडे नजर आना हमारे लिए गंभीर चिंता की बात है।
आर्मी कमांडर का बयान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान के बाद आया है उमर ने कहा था कि आईएसआईएस की घाटी में कोई मौजूदगी नहीं है। झंडे किसी बेवकूफ ने लहराए थे। पहली बार आईएस का झंडा 27 जून को श्रीनगर के जादिबल में दिखा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं