कांग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ कोई भी समझौता पार्टी की प्रदेश इकाई की भावनाओं के अनुरूप किया जाएगा. उनका ये बयान ऐसे समय आया, जब कांग्रेस और ‘आप' ने आम चुनाव के लिए पंजाब और दिल्ली में सीट बंटवारे पर चर्चा की खातिर राष्ट्रीय राजधानी में एक बैठक की है.
‘इंडिया' गठबंधन में शामिल दोनों दलों ने समझौते को अंतिम रूप देने के लिए फिर बैठक करने का फैसला किया है.
देवेंद्र यादव राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को अमृतसर पहुंचे. वो अगले तीन दिन में पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पार्टी विधायकों और ब्लॉक अध्यक्षों सहित अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे. पिछले महीने पंजाब प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद वो पहली बार राज्य के दौरे पर हैं.
अमृतसर पहुंचने के बाद यादव ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और दुर्गियाना मंदिर एवं भगवान वाल्मिकी तीरथ में पूजा-अर्चना की. यादव की अमृतसर यात्रा के दौरान, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू उनके साथ थे.
पंजाब कांग्रेस के कई नेता लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में सत्तारूढ़ ‘आप' के साथ किसी भी गठबंधन के खिलाफ हैं. एक अन्य सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि कांग्रेस मजबूत थी, है और मजबूत रहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा संगठन विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों को सड़क से लेकर विधानसभा तक मजबूती से उठाता है.''
पार्टी नेता सिद्धू द्वारा की जा रही रैलियों के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा, ‘‘मैं अभी (पंजाब) आया हूं. मैं इस बारे में पार्टी नेताओं से बात करने के बाद ही कोई टिप्पणी करूंगा.''
इस बीच, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष वडिंग ने कहा कि अगर कोई किसी भी स्थान पर रैली करता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई कांग्रेसी कहीं भी रैली करता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हर व्यक्ति, चाहे वह ब्लॉक अध्यक्ष हो, पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष या पूर्व अध्यक्ष, सभी को अनुशासन बनाए रखना होगा. यदि कोई अनुशासन में नहीं रहेगा तो उसे कार्रवाई का सामना करना होगा.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं