विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2023

कश्मीर में अतिक्रमण विरोधी अभियान तेज किया गया : अधिकारी

अधिकारियों ने बताया कि शाह के एक घर की बाहरी दीवार को गिरा दिया गया और उसके कब्जे से लगभग एक कनाल सरकारी जमीन वापस ले ली गई.

कश्मीर में अतिक्रमण विरोधी अभियान तेज किया गया : अधिकारी
(फाइल फोटो)
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी अभियान शनिवार को तेज हो गया क्योंकि घाटी में कई स्थानों पर “प्रभावशाली व्यक्तियों” द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई भूमि को वापस ले लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने मांग की है कि गरीबों को न हटाया जाए.

जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को आश्वासन दिया था कि “केवल प्रभावशाली और शक्तिशाली लोग जिन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया और राज्य की भूमि पर अतिक्रमण करने के लिए कानून का उल्लंघन किया” को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को हुम्हामा, पीरबाग, पदशाहीबाग, निशात और छत्तबल सहित श्रीनगर में कई जगहों से अतिक्रमण हटा दिया गया.

उन्होंने कहा कि हुम्हामा में, राज्य की भूमि को पूर्व निदेशक (सूचना) फारूक रेंजू शाह के कब्जे से मुक्त कराया गया.

अधिकारियों ने बताया कि शाह के एक घर की बाहरी दीवार को गिरा दिया गया और उसके कब्जे से लगभग एक कनाल सरकारी जमीन वापस ले ली गई. शाह ने कहा कि पैतृक संपत्ति उनके परिवार की है और उनके नाम पर पंजीकृत नहीं है.

अधिकारियों ने श्रीनगर में इस तरह की अन्य कार्रवाई में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन की बहन अधिवक्ता शबनम लोन के आवासीय घर की बाहरी दीवार और गेट को ध्वस्त कर दिया.

अधिकारियों ने यहां शहर के छत्तबल इलाके में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया और यह दावा किया कि यह राज्य की भूमि पर बनाया गया था.

यह भी पढ़ें -
-- मोतिहारी पुलिस की मदद से NIA ने बिहार से 3 PFI संदिग्धों को हिरासत में लिया
-- " CJI के चेंबर में वो 40 मिनट, उस जान के लिए जो अभी धरती पर आई नहीं है"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: