विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2013

सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक को मंत्रिमंडल की मंजूरी

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक को मंजूरी दे दी।

जानकार सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक को मंजूरी दे दी गई। बैठक में विधेयक पर करीब ढाई घंटे चर्चा हुई।

सूत्रों के मुताबिक, सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में विवादास्पद सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक लाने की योजना बना रही है।

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली पार्टी के कोर समूह की बैठक में इस विधेयक पर चर्चा हुई। बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी, वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने हिस्सा लिया।

संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ से जब पूछा गया कि क्या यह विधेयक मौजूदा शीतकालीन सत्र में संसद में पेश किया जाएगा, उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद हम देखेंगे।"

शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होने वाला है, लेकिन इसे बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि सरकार लोकपाल विधेयक पारित कराना चाहती है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सांप्रदायिक दंगा विरोधी कानून, कैबिनेट की मंजूरी, Anti Communal Riots Bill, Cabinet Approval
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com