विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2019

Ansal API के उपाध्यक्ष ब्रिटेन जाते समय IGI एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

रियल एस्टेट कंपनी अंसल एपीआई (Ansal Api) के उपाध्यक्ष प्रणव अंसल (Pranav Ansal) को रविवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह लंदन जाने की तैयारी में थे. 

Ansal API के उपाध्यक्ष ब्रिटेन जाते समय IGI एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
अंसल एपीआई (Ansal Api) के उपाध्यक्ष प्रणव अंसल को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
नई दिल्ली:

रियल एस्टेट कंपनी अंसल एपीआई (Ansal Api) के उपाध्यक्ष प्रणव अंसल (Pranav Ansal) को रविवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह लंदन जाने की तैयारी में थे. वह धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहे हैं. आव्रजन अधिकारियों के अनुसार, अंसल लंदन के लिए एयर इंडिया की एक उड़ान पकड़ने वाले थे, लेकिन हवाईअड्डे पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

बाद में उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुरोध पर प्रणव अंसल के खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. अंसल के खिलाफ धोखाधड़ी और धन के गबन से संबंधित दो दर्जन प्राथमिकियां दर्ज हैं. उन्हें सोमवार को लखनऊ में एक अदालत में पेश किया जाएगा. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com