
बिहार में अपराधियों के अंदर खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है. राज्य में फिर दिनदहाड़े एक कबाड़ी कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. ये घटना मुजफ्फरपुर की है. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मझौलीया चौक के पास अपराधियों ने कबाड़ी कारोबारी गुलाब की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. वारदात की सूचना मिलते ही कई थानों के पुलिस के साथ-साथ एसडीपीओ टाउन 2 विनीता सिन्हा मौके पर पहुंची गई. पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए.
आरोपी के घर को जलाया
आक्रोशित जनता ने मृतक कबाड़ी कारोबारी गुलाब का शव मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मुख्य मार्ग के NH-28 पर रखकर जमकर हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोगों ने NH-28 की दूसरे साइड को जाम करने का प्रयास भी किया. इसी बीच ये लोग आरोपी के घर भी पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे. इन लोगों ने दरवाजे पर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते ये आग आरोपी के घर तक जा पहुंची. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना लगी, पुलिस मौके पर पहुंच गई. कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया.
सिटी एसपी कोटा किरण, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर हैं और लोगों को शांत करने का प्रयास कर रहे हौं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं