रालेगणसिद्धि:
गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे ने कश्मीर पर अपनी टीम के सदस्य प्रशांत भूषण द्वारा दिए गए बयान के बारे में कहा कि वह इससे सहमत नहीं है और उनकी टीम भी इस बयान से कोई वास्ता नहीं रखती है। अन्ना ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशांत भूषण का बयान उनकी निजी राय है और उन्होंने बयान देने से पहले टीम से कोई राय नहीं ली थी। अन्ना ने कहा, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा बना रहेगा। हम यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इस मसले पर यह नासमझ तर्क-वितर्क बंद होना चाहिए। अन्ना ने कहा कि टीम की तरफ से बोलने से पहले भूषण को अनुमति लेनी चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा, लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणियों के लिए अनुमति की क्या जरूरत है। भूषण को टीम से हटाए जाने से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा, उन्होंने जो मुद्दे उठाए हैं, वह सही नहीं हैं। हम उन्हें टीम में रखने या नहीं रखने के सवाल पर भविष्य में फैसला करेंगे। कल ही टीम की एक अन्य सदस्य किरण बेदी ने भूषण के इस बयान पर एम्सटर्डम से अपनी प्रतिक्रिया में कहा कहा था कि यह भूषण के व्यक्तिगत विचार हैं। मैं जम्मू-कश्मीर में बेहतर प्रशासन और लोगों की एकता की पक्षधर हूं। उधर, पूर्व में टीम अन्ना से जुड़े रहे स्वामी अग्निवेश ने कहा कि असहमति के स्वरों को बल प्रयोग से शांत नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा, नागरिकों को जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानना चाहिए। अब 1947 से पहले के हालात में वापस नहीं जाया जा सकता। ऐसी कोई भी स्थिति नहीं हो सकती, जिसमें भारतीय भू-भाग के किसी क्षेत्र या लोगों को अलग होने की अनुमति दी जाए। गौरतलब है कि प्रशांत भूषण की तीन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में उनके ही चैंबर में घुसकर पीट दिया। प्रशांत भूषण पर हमला करने वाले उनके कश्मीर पर दिए गए बयान से नाराज थे। तीनों ने घुसते ही उन पर हमला बोल दिया और लात-घूंसों से भूषण की जमकर पिटाई की। हालांकि प्रशांत भूषण अभी भी कश्मीर पर दिए अपने बयान पर कायम हैं। गुरुवार को एनडीटीवी के प्राइम टाइम में प्रशांत ने पूरे मसले पर खुलकर बात की। टीम अन्ना के मौजूदा रुख पर वह प्रतिक्रिया देने के लिए फिलहाल देश में नहीं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं