विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2017

नाराजगी भरे लहजे में अन्ना हजारे ने कहा- 'अरविंद केजरीवाल ने मेरा सपना तोड़ दिया'

नाराजगी भरे लहजे में अन्ना हजारे ने कहा- 'अरविंद केजरीवाल ने मेरा सपना तोड़ दिया'
अन्ना हजारे (फाइल फोटो)
रालेगण-सिद्धि: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शुंगलू समिति की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों के बारे में सुनकर दुखी हैं. हजारे ने नाराजगी भरे लहजे में कहा, "वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में मेरे सहयोगी थे, उस समय मैंने अनुभव किया कि शिक्षित नई पीढ़ी देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने में सहायता कर सकती है. लेकिन यह एक बड़ा सपना था और मेरा सपना टूट गया."

हजारे ने कहा कि जब केजरीवाल ने राजनीतिक संगठन (आम आदमी पार्टी) की शुरुआत की तो भगवान की कृपा रही, जिन्होनें मुझे केजरीवाल से दूर रहने का ज्ञान दिया, "नहीं तो मेरी प्रतिष्ठा बर्बाद हो जाती."

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव से हजारे (79) ने एक बयान में कहा, "तब से और यहां तक कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद मेरी उनसे मिलने की इच्छा नहीं हुई. अब मुझे समझ में आया कि वह मुझे हमेशा अपना 'गुरु' कहकर क्यों संबोधित करते थे. भगवान ने मुझे बचा लिया."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com