मुंबई में मंगलवार से सशक्त लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अन्ना हजारे के अनशन का विरोध करते हुए एक मुस्लिम संगठन ने दावा किया है कि इससे सांप्रदायिक ताकतों को मदद मिलेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
मुंबई में मंगलवार से सशक्त लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अन्ना हजारे के अनशन का विरोध करते हुए एक मुस्लिम संगठन ने दावा किया है कि इससे सांप्रदायिक ताकतों को मदद मिलेगी। जमीयत-ए-उलेमा हिंद के राज्य इकाई के महासचिव मौलाना हलीमुल्ला कासमी ने एक बयान में कहा कि संगठन भ्रष्टाचार के खिलाफ है लेकिन हजारे के साथ जुड़े लोग संघ और सांप्रदायिक ताकतों के इशारों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हजारे का आंदोलन सांप्रदायिक ताकतों को मजबूत करने की एक साजिश है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं