करीब 20 लोगों ने काला झंडा और तिरंगा लिए हुए अन्ना का रास्ता थोड़े समय के लिए रोका। वे सभी अन्ना हजारे मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
अन्ना हजारे को मंगलवार को कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाये। हजारे संसद में कमजोर लोकपाल विधेयक पेश किये जाने के विरोध में आज से तीन दिन का अनशन शुरू कर रहे हैं। हजारे जब जुहू बीच स्थित महात्मा गांधी की प्रतीमा के तरफ जा रहे थे तब करीब 20 लोगों ने काला झंडा और तिरंगा लिए हुए उनका रास्ता थोड़े समय के लिए रोका। वे सभी अन्ना हजारे मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे। विरोध करने वाले लोगों की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है। बहरहाल, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उन्होंने फूल माला चढ़ायी और वहां कुछ देर मौन बैठे रहे। उसके बाद हजारे अपने प्रमुख सहयोगियों अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी, मनीष सिसोदिया तथा कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त संतोष हेगड़े के साथ एमएमआरडीए मैदान के लिये रवाना हो गये। केजरीवाल और किरण हजारे के साथ वह अनशन करेंगे। हजारे को बुखार था और डाक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं