विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2012

गणतंत्र दिवस पर हजारे बोले, गणतंत्र बचाओ

रालेगण सिद्धि: अन्ना हजारे ने गुरुवार को कहा कि उनके आंदोलन का अगला चरण जनता के लिए अधिकार हासिल करने का होगा। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि जनता को लोकतंत्र का लाभ मिले।

हजारे ने अपने गांव में गणतंत्र दिवस समारोह में तिरंगा फहराने के बाद कहा, ‘‘फिलहाल सत्ता मुंबई में या दिल्ली में मंत्रालय :सचिवालय: में होती है। सत्ता के विकेंद्रीकरण की जरूरत है।’’ अन्ना के सहयोगी दत्ता अवारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘अन्ना ने संकेत दिया है कि अब तक लड़ाई मजबूत लोकपाल के लिए थी। जो जारी रहेगी। हालांकि आज उन्होंने आंदोलन को व्यापक करने तथा सत्ता का विकेंद्रीकरण करने के लिए अभियान चलाने की बात कही।’’ हजारे ने कहा कि गणतंत्र शब्द का अर्थ है कि ‘जनता के हाथ में सत्ता’ हो। लेकिन आज ऐसा नहीं है।

कार्यक्रम में हिंदी फिल्मों के अभिनेता अनुपम खेर ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में अपने अभिनय संस्थान में रालेगण के युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देंगे। खेर ने पिछले महीने मुंबई में हजारे के अनशन में भी भाग लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anna Hazare, Message Of Anna Hazare, Republic Day, गणतंत्र दिवस, अन्ना हजारे का संदेश, अन्ना हजारे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com