विज्ञापन

आंध्र प्रदेश में दीपावली पर गरीबों को बड़ा तोहफा, दीपम योजना के तहत 31 अक्‍टूबर से मिलेंगे मुफ्त सिलेंडर 

आंध्र प्रदेश सरकार (Andhra Pradesh Government) दीपम योजना के तहत 31 अक्‍टूबर से मुफ्त सिलेंडरों का वितरण शुरू करने जा रही है. इसके लिए राज्‍य सरकार को 2,648 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ उठाना होगा.

आंध्र प्रदेश में दीपावली पर गरीबों को बड़ा तोहफा, दीपम योजना के तहत 31 अक्‍टूबर से मिलेंगे मुफ्त सिलेंडर 
अमरावती:

आंध्र प्रदेश सरकार (Andhra Pradesh Government) दीपावली के अवसर पर राज्‍य के गरीबों को शानदार तोहफा देने जा रही है. सरकार 'दीपम योजना' (Deepam Scheme) के तहत राज्‍य के गरीबों को मुफ्त गैस सिलेंडर का वितरण करेगी.  सरकार के 'सुपर सिक्‍स' कार्यक्रम के तहत यह प्रमुख वादा है, जिसका उद्देश्‍य कम आय वाले परिवारों की मदद करना है. 31 अक्‍टूबर से मुफ्त गैस सिलेंडर का वितरण किया जाएगा. इस योजना के तहत सभी पात्र महिलाए साल भर में तीन मुफ्त सिलेंडर प्राप्‍त कर सकती हैं.

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को दीपम योजना के लिए एडवांस में सिलेंडरों की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के लिए कहा था. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे 24 अक्टूबर से सिलेंडर बुक करने की व्यवस्था करें, क्योंकि आपूर्ति 31 अक्टूबर से शुरू होगी. 

2,648 करोड़ रुपये का अतिरिक्‍त खर्च 

इस योजना को लागू करने पर राज्‍य सरकार को 2,648 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ उठाना होगा. पांच साल की अवधि के लिए कुल अतिरिक्त बोझ 13,423 करोड़ रुपये होगा.

ये हैं सरकार की सुपर सिक्‍स योजनाएं 

राज्‍य सरकार की सुपर सिक्‍स योजनाओं में 19 से 59 साल की महिलाओं के लिए 1500 रुपये मासिक पेंशन, युवाओं के लिए 20 लाख नौकरियां या 3 हजार रुपये मासिक बेरोजगारी सहायता और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल है. 

साथ ही सुपर सिक्‍स योजनाओं में स्‍कूल जाने वाले बच्‍चे के लिए सालाना 15 हजार रुपये और प्रत्‍येक किसान को 20 हजार रुपये की सहायता शामिल है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
27 फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, उदयपुर में यात्रियों को प्लेन से उतारा
आंध्र प्रदेश में दीपावली पर गरीबों को बड़ा तोहफा, दीपम योजना के तहत 31 अक्‍टूबर से मिलेंगे मुफ्त सिलेंडर 
''सिटीजनशिप न सही, परमिट एक्सटेंशन तो दे दो, कैसे चुकाएंगे लोन'': कनाडा में भारतीय छात्रों का दर्द
Next Article
''सिटीजनशिप न सही, परमिट एक्सटेंशन तो दे दो, कैसे चुकाएंगे लोन'': कनाडा में भारतीय छात्रों का दर्द
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com