गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) के लिए कर्तव्य पथ (Kartavya Path) के सिटिंग एरिया के बैकड्रॉप को लगभग 1,900 साड़ियों से सजाया गया. कर्तव्य पथ पर '''अनंत सूत्र - द एंडलेस थ्रेड'' कपड़ा स्थापना का अनूठा प्रदर्शन किया गया है. अनंत सूत्र में देश के हर कोने से आई साड़ियों को लकड़ी के फ्रेम के साथ ऊंचाई पर लगाया गया है.
इतना ही नहीं इसमें क्यूआर स्कैनर पर भी लगा हुआ है, जिसे स्कैन कर के लोग साड़ियों पर की गई कढ़ाई और बुनाई के बारे में विवरण पढ़ सकते हैं.
Here's a special look at the 'Anant sutra- The Endless Thread' textile installation at #KartavyaPath as a part of the 75th #RepublicDay celebrations!#CultureUnitesAll #AmritMahotsav #BharatKiNariinSaree #RepublicDay2024 pic.twitter.com/DoFQCJuFRm
— Ministry of Culture (@MinOfCultureGoI) January 26, 2024
बता दें कि 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे.
ये पहली बार है कि परेड की शुरुआत 100 से अधिक महिला कलाकारों ने भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाते हुए की. गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत महिला कलाकारों द्वारा बजाए गए शंख, नादस्वरम, नगाड़ा आदि से हुई थी.
पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों ने इससे पहले गुरुवार को द्विपक्षीय रणनीतिक जुड़ाव को और मजबूत करने के लिए 19वीं सदी के सेंचुरी पैलेस में व्यापक बातचीत की, जो जयपुर की शाही विरासत को प्रदर्शित करता है.
यह बातचीत गुलाबी शहर में फ्रांसीसी राष्ट्रपति के रेड कार्पेट स्वागत के कुछ घंटों बाद हुई थी. इसके बाद जंतर मंतर से हवा महल तक पीएम मोदी-मैक्रों का रोड शो हुआ था.
इसके बाद मेक्रों ने जयपुर के बाहरी इलाके में अरावली पर्वतमाला पर स्थित भव्य अंबर किले का भी दौरा किया था. फ्रांस के राष्ट्रपति का यह दो दिवसीय भारतीय दौरा इसलिए हो रहा है क्योंकि दोनों पक्षों के शीर्ष वार्ताकार दो मेगा रक्षा सौदों पर मुहर लगाना चाहते हैं, जिसमें भारत द्वारा 26 राफेल-एम (समुद्री संस्करण) लड़ाकू जेट और तीन फ्रांसीसी डिजाइन वाली स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीद शामिल है.
पीएम मोदी पिछले साल जुलाई में पेरिस में प्रतिष्ठित बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं