वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा आज कांग्रेस सांसदों को एफडीआई पर जानकारी देंगे। इससे पहले वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने भी इस बारे में जानकारी दी थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा शुक्रवार को कांग्रेस सांसदों को एफडीआई पर जानकारी देंगे। माना जा रहा है कि आनंद शर्मा एफडीआई पर चल रहे विवाद की वजह से कांग्रेस सांसदों को रिटेल में एफडीआई के फायदे के बारे में जानकारी देंगे। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने भी गुरुवार को कांग्रेस सांसदों एफडीआई के बारे में जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने कहा थी कि इस मामले पर वाणिज्य मंत्री ज्यादा जानकारी देंगे। वहीं एफडीआई के विरोध में विपक्ष के द्वारा किए जा रहे हंगामे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष खामखां विरोध कर रहा है और वह सिर्फ मौकापरस्त हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आनंद शर्मा, एफडीआई, जानकारी