विज्ञापन

अमूल दूध 2 रुपये सस्‍ता! घी-पनीर-चीज़ से चॉकलेट-कुकीज-आइसक्रीम तक, 700 आइटम्‍स की नई प्राइस लिस्‍ट देखिए

Amul Price List New: इस स्‍टोरी में हम UHT मिल्‍क से लेकर, पनीर, बटर, चीज़, आइसक्रीम, चॉकलेट समेत तमाम प्रॉडक्‍ट्स की नई रेट लिस्‍ट दे रहे हैं. इसमें ये भी बताया गया है कि किस प्रॉडक्‍ट्स के दाम कितने कम हुए हैं. 

अमूल दूध 2 रुपये सस्‍ता! घी-पनीर-चीज़ से चॉकलेट-कुकीज-आइसक्रीम तक, 700 आइटम्‍स की नई प्राइस लिस्‍ट देखिए
  • अमूल के ताजा टोंड UHT दूध की कीमतें प्रति लीटर दो रुपये कम कर दी गई हैं, आधा लीटर के दाम 1 रुपये कम हुए हैं.
  • अमूल के बेकरी, फ्रोजन स्नैक्स और चॉकलेट समेत अन्य डेयरी उत्पाद भी नई कीमतों में सस्ते हो गए हैं.
  • GST में की गई हालिया कटौती के बाद GCMMF ने ये फैसला लिया है. अमूल की नई कीमतें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमूल का दूध (Amul Milk Price Cut) 2 रुपये/लीटर तक सस्‍ता हो गया है. एक लीटर ताजा टोन्‍ड UHT मिल्‍क अब 77 रुपये की बजाय 75 रुपये में मिलेगा, जबकि आधा लीटर 40 की बजाय 39 रुपये में मिलेगा. अमूल का बटर 100 ग्राम 62 रुपये की बजाय 58 रुपये में मिलेगा और 500 ग्राम 305 रुपये की बजाय 285 रुपये में मिलेगा. अमूल घी की कीमत 40 रुपये घटकर 610 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. अमूल ब्रैंड के तहत डेयरी प्रॉडक्‍ट्स की मार्केटिंग करने वाली GCMMF ने घी, मक्‍खन, आइसक्रीम, बेकरी और फ्रोजन स्‍नैक्‍स समेत 700 से अधिक प्रॉडक्‍ट्स पैक की खुदरा कीमतें कम कर दी है.

GST दरों में की गई हालिया कटौती के बाद कंपनी ने अपने प्रॉडक्‍ट्स के दाम घटाए हैं. नई कीमतें 22 सितंबर, सोमवार से प्रभावी होंगी. 

कंपनी ने क्‍या कहा?

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) ने एक बयान में 700 से अधिक उत्पाद पैक की कीमत घटाने की घोषणा की, जिससे उसके ग्राहकों को जीएसटी कटौती का पूरा लाभ मिलेगा. GCMMF ने कहा, 'ये संशोधन मक्खन, घी, यूएचटी दूध, आइसक्रीम, पनीर, चॉकलेट, बेकरी उत्पादों, फ्रोजन डेयरी और आलू स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड, माल्ट आधारित पेय जैसी प्रॉडक्‍ट सीरीज में किया गया है.'

नीचे हम UHT मिल्‍क से लेकर, पनीर, बटर, चीज़, आइसक्रीम, चॉकलेट समेत तमाम प्रॉडक्‍ट्स की नई रेट लिस्‍ट दे रहे हैं. इसमें ये भी बताया गया है कि किस प्रॉडक्‍ट्स के दाम कितने कम हुए हैं. 

अमूल दूध की कीमतें हुईं कम

Latest and Breaking News on NDTV

अमूल पनीर की कीमतें 

Latest and Breaking News on NDTV

अमूल बटर की कीमतें 

Latest and Breaking News on NDTV

अमूल बेकरी प्रॉडक्‍ट्स कितने सस्‍ते हुए?

Latest and Breaking News on NDTV

अमूल आइसक्रीम भी हो गया सस्‍ता 

Latest and Breaking News on NDTV

अमूल चॉकलेट्स के दाम 

Latest and Breaking News on NDTV

अमूल घी की नई कीमतें

Latest and Breaking News on NDTV

अमूल चीज़ भी हो गया सस्‍ता

Latest and Breaking News on NDTV

अमूल फ्रोजेन स्‍नैक्‍स भी हुए सस्‍ते 

Latest and Breaking News on NDTV

अन्‍य प्रॉडक्‍ट्स की नई रेट लिस्‍ट 

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें: चॉकोबार से लेकर दूध, घी, पनीर तक सबकुछ हुआ सस्‍ता... देखिए मदर डेयरी की नई रेट लिस्‍ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com