विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2016

अमृतसर 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार : सुखबीर बादल

अमृतसर 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार : सुखबीर बादल
सुखबीर बादल (फाइल फोटो)
अमृतसर: पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने दो-तीन दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन की तैयारियों का रविवार को जायजा लिया.

राज्य सरकार और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि यह बड़े सम्मान की बात है कि केंद्र ने सम्मेलन के आयोजन स्थल के लिए अमृतसर को चुना.

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी बैठक में मौजूद थीं. आने वाले विदेशी आगंतुकों के आतिथ्य सत्कार के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए सुखबीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के अलावा 14 देशों के विदेश मंत्री सम्मेलन में उपस्थित होंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुखबीर सिंह बादल, हार्ट ऑफ एशिया, अमृतसर, Sukhbir Singh Badal, Heart Of Asia, Amritsar, पंजाब, पंजाब न्‍यूज, Punjab, Punjab News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com