केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. अमित शाह ने कार्यालय उद्घाटन के बाद आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यहां ‘प्रधान सेवक' नरेन्द्र मोदी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करना मेरे लिए सम्मान की बात है. भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करना होगा ताकि हम 400 पार करने के लक्ष्य को पूरा कर सकें.''
उन्होंने कहा, ‘‘हमें नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए विकास का संदेश हर घर तक पहुंचाना है. हमें नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए विकसित भारत के वादे का भी प्रचार करना है.”
अमित शाह ने कहा कि मोदी ने बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी की विरासत को संवारने के साथ-साथ विश्व स्तरीय विकास भी किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘जब भी देश का इतिहास लिखा जाएगा... 2014 से 2024 का ये 10 साल का कालखंड स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि मोदी जी ने इन 10 सालों में कड़े फैसले लेकर देश को विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया है.''
उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ और उन्होंने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम भी किया.
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी ने समग्र देश को भ्रष्टाचार से मुक्त किया है, जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण, आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त करने का काम भी उन्होंने किया है. यहां तक कि गुलामी की निशानियों से भी देश को मुक्त करने का काम किया.''
शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद-370 को हटाने का काम किया, तीन तलाक के खिलाफ कानून लाए और सीएए लागू किया.'' उन्होंने कहा कि मोदी ने काशी क्षेत्र में विकास के ढेरों कार्य किए हैं. पहले पूर्वांचल को चंबल माना जाता था, आज डबल इंजन की सरकार में पूर्वांचल माफिया मुक्त हो गया है.
नरेन्द्र मोदी ने 2014 में वाराणसी लोकसभा सीट जीती और प्रधानमंत्री बने. उन्होंने 2019 में इस सीट से अपनी जीत दोहराई. वाराणसी में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में एक जून को मतदान होगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं