कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कोरोना वायरस जांच को लेकर पार्टी ने साफ किया है कि 29 फरवरी को इटली से भारत लौटते समय दिल्ली एयरपोर्ट पर राहुल गांधी की जांच की गई थी. पार्टी ने यह बयान बीजेपी नेताओं द्वारा कोरोना वायरस की जांच को लेकर राहुल गांधी पर तीन बार निशाना साधने के बाद जारी किया है. बीजेपी नेताओं ने सवाल खड़े किए थे कि राहुल इटली से लौटे हैं तो उनको भी कोरोना संक्रमण को लेकर जांच करानी चाहिए. बीजेपी नेता रमेश विधूड़ी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना साधा था और सलाह दी थी कि उन्हें यह बीमारी फैलाने से बचना चाहिए.
The Health Minister saying that the Indian Govt has the #coronavirus crisis under control, is like the Capt of the Titanic telling passengers not to panic as his ship was unsinkable.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 5, 2020
It's time the Govt made public an action plan backed by solid resources to tackle this crisis.
बता दें कि इटली में कोरोना वायरस के कुल 2,500 मामले दर्ज किए गए हैं और इस महामारी से अब तक वहां 80 लोगों की मौत हो चुकी है. कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी ने मिलान की यात्रा की थी और भारत लौटते समय एयरपोर्ट पर अन्य यात्रियों के साथ लाइन में खड़े होकर जांच कराई थी. यहां तक कि राहुल ने अपने ऑफिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को भी जांच में सहयोग करने के लिए कहा था.
Corona Virus पर संसद में बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, कहा- देश इस खतरे से निबटने को तैयार है
राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर सरकार को घेरा था. राहुल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन की तुलना टाइटेनिक के कप्तान से की थी. राहुल ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स छोड़ने के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री को आड़े हाथ लिया था.
Dear @PMOIndia,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 3, 2020
Quit wasting India's time playing the clown with your social media accounts, when India is facing an emergency. Focus the attention of every Indian on taking on the Corona virus challenge.
Here's how it's done..#coronavirusindia pic.twitter.com/jLZG5ISjwt
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी है कि कोरोना को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएं. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 31 हो गई है जिसमें से 16 इटली के नागरिक हैं.
Video: Holi 2020 and Coronavirus: होली पर कोरोनावायरस से कैसे बचें? Doctor ने बताए सेफ होली के 10 टिप्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं