कन्हैया कुमार (फाइल फोटो)
इलाहाबाद:
जिला अदालत के वकीलों ने गुरुवार को कुछ लोगों के समूह को कथित तौर पर पीटा जो जेएनयू में छात्र नेताओं पर राजद्रोह के आरोप लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।
ट्रेड यूनियन और छात्र कर रहे थे प्रदर्शन
करनैलगंज पुलिस थाने के प्रभारी समीर सिंह ने बताया कि यह घटना दोपहर में हुई। वकीलों के एक समूह ने प्रदर्शनकारियों को पीटा। प्रदर्शनकारियों में वाम दलों से संबद्ध ट्रेड यूनियन नेता और छात्र नेता थे जो जेएनयूएसयू के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे।
प्रशासन की अनुमति के बिना निकाला जुलूस
सिंह ने कहा कि जब प्रदर्शनकारी जिला अदालत परिसर से गुजरे तब वकीलों ने उन पर कथित तौर पर हमला किया। उन्होंने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों को मामूली चोटें आई हैं और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है क्योंकि वह लोग जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लिए बिना जुलूस निकाल रहे थे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
ट्रेड यूनियन और छात्र कर रहे थे प्रदर्शन
करनैलगंज पुलिस थाने के प्रभारी समीर सिंह ने बताया कि यह घटना दोपहर में हुई। वकीलों के एक समूह ने प्रदर्शनकारियों को पीटा। प्रदर्शनकारियों में वाम दलों से संबद्ध ट्रेड यूनियन नेता और छात्र नेता थे जो जेएनयूएसयू के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे।
प्रशासन की अनुमति के बिना निकाला जुलूस
सिंह ने कहा कि जब प्रदर्शनकारी जिला अदालत परिसर से गुजरे तब वकीलों ने उन पर कथित तौर पर हमला किया। उन्होंने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों को मामूली चोटें आई हैं और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है क्योंकि वह लोग जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लिए बिना जुलूस निकाल रहे थे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इलाहाबाद, प्रदर्शनकारियों को वकीलों ने पीटा, राजद्रोह के आरोपियों के समर्थन में प्रदर्शन का विरोध, ट्रेड यूनियन, Allahabad, Lawyers Beaten Protesters, Kanhaiya Kumar, Trade Union